गारमेंट कंपनी में लगी भीषण आग- लपटों एवं धुएं के बादलों से लोगों में..
नोएडा। रेडीमेड कपड़ों की एक्सपोर्टिंग करने वाली कंपनी की बिल्डिंग में आग लग जाने की वजह से चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आग लगने के हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायरकर्मी आग बुझाने की आठ गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। गनीमत इस बात की रही है कि फैक्ट्री में आग लगने के इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।
सोमवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया है की नोएडा के सेक्टर- 10 के सी- 122 स्थित लिविंग लिमिटेड कंपनी की बिल्डिंग में उस समय आग लग गई, जब गत्ता बनाने की कंपनी में रोजाना की तरह कर्मचारियों द्वारा काम किया जा रहा था।
इसी दौरान बजे फायर अलार्म की आवाज को सुनकर कंपनी में काम कर रहे सभी लोग बाहर आ गए। हादसे की जानकारी मिलते ही फायर कर्मियों को आग बुझाने की आठ गाड़ियों के साथ मौके पर भेजा गया।
मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आसपास की कंपनियों को खाली कराया और फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने बताया है कि फैक्ट्री में आग लगने के इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि कोई जनहानि नहीं हुई है।