हनुमान मूर्ति तिराहे के पास फैक्ट्री में लगी भीषण आग- धुएं के....

हनुमान मूर्ति तिराहे के पास फैक्ट्री में लगी भीषण आग- धुएं के....

मुरादाबाद। महानगर के हनुमान मूर्ति तिराहे के पास स्थित फैक्ट्री के भीतर आग लग जाने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई है। फैक्ट्री में लगी आग से उठ रहे काले धुएं के बादलों से आसमान पट गया है। मामले की जानकारी मिलते ही आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायरफाइटर आग पर पानी बरसाते हुए उस पर काबू पाने के प्रयास कर रहे हैं।


बृहस्पतिवार को महानगर के कटघर थाना क्षेत्र के हनुमान मूर्ति तिराहे के पास स्थित फैक्ट्री में अपराहन तकरीबन 4:00 बजे के करीब आग ने अपना डेरा जमा लिया।

देखते ही देखते आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया। फैक्ट्री के भीतर से उठ रही आग की लपटों एवं काले धुएं ने आसमान में अपना डेरा जमा लिया है। फैक्ट्री में लगी आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के लोग बुरी तरह से सहमे हुए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व्यवस्था संभालते हुए इकट्ठा हुई भीड़ को आग से दूर रखने के प्रयासों में जुटी हुई है।

उधर फायर फाइटर आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों में लगे हुए हैं। फैक्ट्री में लगी आग की व्यापकता को देखते हुए आसपास स्थित फैक्ट्री का प्रबंधू भी अपने यहां के आग बुझाने के संसाधनों की जांच में जुट गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top