केमिकल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग- आवासीय भवन भी चपेट में आये

केमिकल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग- आवासीय भवन भी चपेट में आये

हरिद्वार। केमिकल फैक्ट्री में आग लग जाने से चारों तरफ भगदड़ जैसे हालत हो गए हैं। फैक्ट्री के भीतर से निकल रही आग की भयंकर लपटों ने आवासीय इलाके को भी अपनी चपेट में ले लिया है। फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई है।

मंगलवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के पुराना औद्योगिक इलाके में स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई है। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप अख्तियार कर लिया है। फैक्ट्री के भीतर से निकल रही आग की लपटें एवं धुएं के काले बादल आसमान में दूर से ही दिखाई दे रहे हैं, जिससे आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

इस बीच फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने मौके से बात कर किसी तरह अपनी जान बचाई है। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन अधिकारी शिशुपाल सिंह एवं अभिनव त्यागी तथा शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा आदि फायर फाइटर के साथ मौके पर पहुंचे हैं।

फैक्ट्री के आसपास के भवन एवं गोदाम से सामान निकाल कर बाहर फेंका जा रहा है, क्योंकि केमिकल फैक्ट्री के बराबर के भवन में आग अपना कब्जा जमा चुकी है। आशंका है कि अगर इस भवन में सिलेंडर जैसी वस्तुएं आग की चपेट में आ गई तो निश्चित रूप से बड़ा खतरा उत्पन्न हो सकता है। फिलहाल फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में पानी के आधा दर्जन से अधिक टैंकर लगे हुए हैं, लेकिन आज अभी तक काबू में नहीं आ सकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top