CHC में पूर्व एवं वर्तमान अधीक्षक के बीच हुआ जोरदार दंगल

प्रतापगढ। सीएचसी परिसर दो अफसरों के बीच हुई जंग का मैदान बन गया। पूर्व एवं वर्तमान अधीक्षक के बीच हो रही जंग को कर्मचारियों ने किसी तरह बीच बचाव करते हुए शांत कराया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों डॉक्टर नहीं मिल सके। दरअसल संडवा चंद्रिका सीएचसी पर तैनात रहे अधीक्षक सुनील यादव का तकरीबन 1 साल पहले जनपद अमेठी के लिए तबादला हो गया था। अमेठी के सिंहपुर सीएचसी पर मिली तैनाती के बावजूद उनका संडवा चंद्रिका में आना-जाना लगा रहता है।
बताया जा रहा है कि जब डॉक्टर सुनील यादव संडवा चंद्रिका आए थे तो वह मौजूदा अधीक्षक डॉक्टर मनोज कनौजिया के कक्ष में पहुंच गए। आरोप है कि वहां दोनों बैठकर शराब पीने लगे। नशा होने पर एक महिला स्वास्थ्य कर्मी पर अधीक्षक द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर दोनों के बीच नोक झोक होने लगी। इसी के चलते दोनों अधीक्षक आपस में इस कदर भिड़ गए कि एक ने दूसरे को जमीन पर उठाकर पटक दिया। जमकर मारपीट करने के साथ दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी। स्वास्थ्य विभाग के दो डाक्टरों को एक सामान्य आदमी की तरह लडते देखकर स्वास्थ्य कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह दोनों के बीच मामला शांत कराया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस से पहले ही दोनों अस्पताल से खिसक गए।