ब्रेजा से मिला नोटों का जखीरा- गड़िडयों से भर गई टेबल- गिनने को.....

फरीदाबाद। चेकिंग कर रही पुलिस द्वारा ब्रेजा गाड़ी के अंदर से नोटों का जखीरा बरामद किया गया है। नोटों को बैग में भरकर गुरुग्राम से नोएडा ले जा रहे तीन युवकों ने चौकी इंचार्ज को बैग छोड़ने को 25 लाख का ऑफर भी दिया, लेकिन इंचार्ज ने रिश्वत से इनकार करते हुए आयकर विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। थाने ले जाएं गए बैग में भरे नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी।
दरअसल हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस द्वारा सोमवार की देर रात नियमित रूप से चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मौके से होकर गुजर रही ब्रेजा गाड़ी को जांच पड़ताल के लिए रोका गया। छानबीन किए जाने पर गाड़ी में रखे तीन बैगों में रुपए भरे हुए मिले।

बताया जा रहा है कि कार्यवाही से बचने के लिए गाड़ी में सवार तीन युवकों ने चौकी इंचार्ज सुनील कुमार को 25 लाख की रिश्वत का ऑफर दिया, लेकिन इंचार्ज ने पैसे लेने से इनकार करते हुए इनकम टैक्स अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारी बैगों में मिली नगदी और तीनों युवकों को उनकी गाड़ी के साथ थाने ले गए, जहां नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगाई गई। गिनती में बैगों में भरे नोटों की कुल राशि डेढ़ करोड़ रुपए की होना बताई गई है।
पुलिस को अंदेशा है कि बैगों में बरामद हुआ पैसा हवाला का है। फिलहाल तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। तीनों युवक जिस महिला मैनेजर लक्ष्मी के कहने पर गुरुग्राम से यह नगदी लेने के लिए आए थे वह मंगलवार की दोपहर तक भी पुलिस एवं आयकर विभाग के अधिकारियों के बुलावे पर भी फरीदाबाद नहीं पहुंची थी। फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगे हुए हैं।