जेल के भीतर महासंग्राम- संघर्ष में आठ लोगों की मौत- चार जेल कर्मचारी..

जेल के भीतर महासंग्राम- संघर्ष में आठ लोगों की मौत- चार जेल कर्मचारी..

नई दिल्ली। जेल के भीतर कैदियों के बीच हुए महासंग्राम की चपेट में आकर आठ लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में कर जेल कर्मचारी भी शामिल है। संघर्ष की वारदात में शामिल कैदी चाकू से लेस इस्लामिक स्टेट से संबंध होना बताए गए हैं।

शनिवार को मिल रही खबरों के मुताबिक रूस के वोल्गोग्राद क्षेत्र में उच्च सुरक्षा वाले आईके- 19 सुरोविकिनो पीनल कॉलोनी में स्थित जेल के भीतर कैदियों के एक समूह ने हिंसक विद्रोह कर दिया है।

चाकूओं से लैस यह कैदी इस्लामिक स्टेट से संबंधित होना बताए गए हैं, जिन्होंने जेल में बंद कुछ कैदियों को बंधक बनाने के बाद जेल के एक हिस्से को अपने नियंत्रण में ले लिया है। हमला करने वाले कैदियों का दावा है कि उन्होंने जेल में बंद अन्य कैदियों पर मुसलमानों के उत्पीड़न का बदला लेने के लिए यह बड़ा हमला किया है।

शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आई संघर्ष की इस वारदात की तस्वीरों में कैदियों द्वारा की गई घेराबंदी के दौरान फोन से लथपथ एक कैदी जेल गार्ड के ऊपर चाकू पकड़े दिखाई दे रहा है। जेल के भीतर हालत खराब होने के बाद हथियारों से लेस स्पेशल रुसी फोर्स और स्नाइपर्स को तैनात किया गया है।

epmty
epmty
Top