आतंकी ठिकानों से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद- मिली बड़ी कामयाबी

आतंकी ठिकानों से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद- मिली बड़ी कामयाबी

जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक सुदूर जंगल में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जिसमें आतंकी ठिकानों से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है।

गौरतलब है कि इन दोनों जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और आतंकियों के खात्मे में को लेकर सुरक्षाबल पूरी तेजी से जुटे हुए हैं। इसी बीच सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के एक सुदूर जंगल में एक आतंकवादी ठिकाने का पता चला है। जहां से सुरक्षा बलों को एक पिस्तौल और कुछ गोला बारूद मिले हैं। अधिकारियों ने बताया है कि शनिवार को भद्रवाह के भालरा वन क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और सेना के विशेष समूह (एओजी) द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का पता चला है। आतंकी के इस ठिकाने से एक पिस्तौल, उसकी तीन मैगजीन और 6 राउंड , एके असॉल्ट राइफल की 25 राउंड गोलियां बरामद की गई। इस अभियान के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। आपको बता दें कि यह अभियान संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट के बाद एक विशिष्ट खुफिया इनपुट पर चलाया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top