सेल्फी लेने से नाराज हाथियों के झुंड ने युवकों को दौड़ाया- ऐसे बची जान

सेल्फी लेने से नाराज हाथियों के झुंड ने युवकों को दौड़ाया- ऐसे बची जान

लखीमपुर खीरी। सोशल मीडिया पर वीडियों एवं फोटो वायरल करते हुए प्रसिद्धि पाने के लिए जंगली हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी ले रहे युवकों की हरकतों से हाथी बुरी तरह नाराज हो गए। अपने पीछे भागते हाथियों से किसी तरह मौके से भागकर युवकों ने अपनी जान बचाई है।

बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे लखीमपुर खीरी जनपद की पलिया तहसील के दुधवा टाइगर रिजर्व का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक कुछ युवक प्रसिद्धि पाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल करने हेतु जंगली हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी लेने के लिए जंगल में गए थे।


इत्मीनान के साथ जंगली हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी ले रहे युवकों की यह हरकत हाथियों को रास नहीं आई। जिसके चलते हाथियों ने सेल्फी ले रहे युवकों को दौड़ा लिया। हाथियों के हमले से बचने के लिए सेल्फी ले रहे युवक अपने सिर पर पांव रखकर इतनी तेजी से भागे कि एक युवक तो भागता भागता गिर पड़ा।

लेकिन मौत को पीछे आती देखकर युवक तुरंत जमीन से उठा और सरपट आगे भाग रहे युवकों के पीछे दौड़ लगा दी। हाथियों से अपनी जान बचाकर भाग रहे युवक स्थानीय होना बताए जा रहे हैं जो दुधवा टाइगर रिजर्व के पलिया गौरीफंटा अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी लेने के लिए जंगल में पहुंचे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top