पुलिस के साए में पिरान कलियर पहुंचा पाक जायरीनों का जत्था

पुलिस के साए में पिरान कलियर पहुंचा पाक जायरीनों का जत्था

रुड़की। उत्तराखंड के प्रमुख मुस्लिम धार्मिक स्थल पिरान कलियर में चल रहे साबिर साहब के 755वें सालाना उर्स में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से आए 107 जायरीनों का जत्था रुड़की स्थित रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। जहां से उसे कड़ी सुरक्षा के बीच पिरान कलियर पहुंचाया गया है।

मंगलवार को पाकिस्तान से आए जायरीनों का जत्था लाहौरी एक्सप्रेस में सवार होकर रुड़की स्थित रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। पिरान कलियर में चल रहे 755 वें सालाना उर्स में शामिल होने के लिए भारत आए पाकिस्तानी जायरीनो को रुड़की रेलवे स्टेशन से कड़ी सुरक्षा के बीच रोडवेज की बस में सवार कर पिरान कलियर पहुंचाया गया है।

उर्स में शामिल होने भारत आये पाकिस्तानी जायरीनों के रहने एवं खाने की व्यवस्था साबरी गेस्ट हाउस में की गई है। पांच दिनों तक पिरान कलियर में रहने वाला यह पाकिस्तानी जत्था साबिर पाक दरगाह में चादरपोशी करेगा।

सुरक्षा के लिहाज से खुफिया विभाग को सक्रिय करते हुए पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। दोनों ही विभागों को पाकिस्तान से आए जायरीनों के जत्थे में लोगों की गतिविधियों पर नजदीकी निगाहें रखने की हिदायत दी गई है।

epmty
epmty
Top