घर में लगी आग की चपेट में आकर किरयाना की दुकान व दो गाड़ियां राख

नई दिल्ली। राजधानी के द्वारका स्थित मकान में लगी आग ने किरयाना की दुकान एवं दो गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दुकान और दोनों गाड़ियां जलकर राख हो गई है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों ने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
मंगलवार की तड़के राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर- 16 में स्थित एक मकान में आग लग गई। आजाद नगर इलाके में लगी यह आग इतनी भयंकर थी कि उसने किरयाना की दुकान एवं दो गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।
जिससे दुकान और दोनों गाड़ियां धूं- धूं कर जलने लगी। आग की भयानकता को देखकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर फाइटर आग बुझाने की आठ गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। आजाद नगर इलाके में भेजी गई आठ गाड़ियों की मदद से फायर कर्मियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
आग लगने की इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।