बिना बताए घर से निकली लड़की की गला घोटकर हत्या- नहर में मिली लाश

लखनऊ। परिजनों को बताएं बगैर घर से निकली 16 साल की लड़की की हत्या करने के बाद हमलावरों ने उसकी लाश नहर किनारे फेंक दी। सवेरे के समय नहर किनारे नाबालिग की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोमवार को राजधानी लखनऊ में गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भटवारा गांव के पास से होकर बह रही इंदिरा नहर के किनारे 16 वर्षीय लड़की की लाश बड़ी मिलने से इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई।
तत्काल मामले की सूचना ग्राम प्रधान और पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश की पहचान कराने के बाद पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
किशोरी के गले पर काले निशान मिलने के अलावा डेड बॉडी पर चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस घटना के खुलासे के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में लाश की पहचान भटवारा गांव की रहने वाली 16 वर्षीय रूमी पुत्री शरीफ के तौर पर की गई है। बताया जा रहा है कि किशोरी रविवार की रात परिजनों को बताएं बगैर घर से निकली थी।
किसी को भी लड़की के बारे में पता नहीं था सवेरे के समय जब उन्हें लड़की की लाश नहर किनारे पड़ी मिलने की सूचना मिली तो वह आश्चर्य चकित रह गए। उधर ग्रामीणों का मानना है कि लड़की की गला घोट कर हत्या की गई है और मौत से पहले लड़की ने हथियारों के साथ संघर्ष भी किया था।