बुर्का पहनकर पहुंची एक छात्रा को अब इस कॉलेज में घुसने से रोका
नई दिल्ली। कर्नाटक राज्य से शुरू हुआ हिजाब विवाद देश के अन्य हिस्सों से होता हुआ आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा तक पहुंच गया है। आंध्र लोयोला कॉलेज की एक मुस्लिम छात्रा ने आरोप लगाया है कि कालेज के प्राचार्य ने उसे बुर्का पहनकर कक्षा के भीतर जाने से रोक दिया है।
बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के आंध्र लोयोला कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने वाली एक मुस्लिम छात्रा ने कालेज प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि जब वह आज बुर्का पहनकर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने के लिए गई थी तो उसे भीतर जाने नहीं दिया गया। छात्रा ने दावा किया है कि कॉलेज के प्राचार्य ने उन्हें मुस्लिम पोशाक में कॉलेज के भीतर प्रवेश करने से रोक दिया था। छात्रा का कहना है कि हम शुरू से ही हिजाब पहनते हुए आए हैं और हमारी आईडी कार्ड पर भी पारंपरिक हिजाब पहने फोटो लगा हुआ है। अब प्रिंसिपल का कहना है कि हम इसे पहनकर कॉलेज में नहीं आ सकते हैं। छात्रा की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कालेज के प्राचार्य डॉ जीएपी किशोर ने कहा है बृहस्पतिवार की सवेरे जब वह कॉलेज में निरीक्षण के तहत चक्कर लगा रहे थे तो मैंने तीन लड़कियों को कालेज के भीतर देर से प्रवेश करते हुए पाया। उनमें से दो छात्राएं मुस्लिम पोशाक में थी। मैंने उन्हें लड़कियों के प्रतीक्षालय में जाने और उसके बाद कक्षा में जाने से पहले कपड़े बदलने के लिए कहा। हालांकि दोनों छात्राओं ने कपड़े बदलने से इनकार कर दिया और कॉलेज छोड़कर चली गई। उन्होंने जोर दिया है कि कॉलेज ड्रेस कोड प्रत्येक छात्र छात्रा के लिए जरूरी है और अन्य मुस्लिम लड़कियां और शिक्षक भी कॉलेज के इस नियम का पालन करते हैं।