पेड़ से लड़की मिली 21 साल के युवक की लाश- बड़ी संख्या में लगी गांव...

मुजफ्फरनगर। 21 साल के युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों के बीच पेड़ से लटका हुआ मिलने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में जब ग्रामीणों की आवाजाही शुरू हुई और वह खेती बाड़ी के सिलसिले में अपने खेतों पर पहुंचे तो 21 साल के युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिलने से ग्रामीणों में सनसनी से फैल गई।
ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह शाहपुर पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। उस समय तक घटना स्थल पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो चुके थे।
पुलिस ने शुरुआती जानकारी जुटाने के बाद पेड़ पर लटक रहे युवक के शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक की पहचान ढिंढावली गांव के रहने वाले मोनू के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा मोनू के परिजनों से की गई पूछताछ में पता चला है कि पिछले कुछ समय से परिवार में विवाद चल रहा था, जिसके कारण मोनू ने यह बड़ा कदम उठाया है। अचानक हुई मोनू की मौत की खबर सुनकर लोग सकते में आ गए हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।