सावन पर आस्था का सैलाब- हाईवे कांवड़ियों के हवाले- ऊपर से जमीन नहीं...
मुरादाबाद। श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को उत्तर प्रदेश में भगवान शिव की आस्था का सैलाब उमड पड़ा है। कांवड़ियों की भीड़ के आगे पूरी तरह से नतमस्तक हुए पुलिस और प्रशासन ने हाईवे को पूरी तरह कांवड़ियों के हवाले कर दिया है। ऊपर से जमीन नहीं केवल भगवा रंग दिखाई दे रहा है ।
श्रावण मास के चौथे सोमवार को आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सड़कों पर भगवान शिव की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि बृजघाट से लेकर मुरादाबाद तक हाईवे पर 60 किलोमीटर तक सिर्फ कांवड़िया ही कांवड़िया दिखाई दे रहे हैं।
ड्रोन के माध्यम से तकरीबन 1000 फीट से ऊपर से ली गई तस्वीरों में जमीन नहीं केवल भगवा रंग दिखाई दे रहा है। चारों तरफ बम बम बोले और हर हर शिव की गूंज दिखाई दे रही है। डीजे पर डांस करते हुए कांवड़िया भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए शिव मंदिरों में जा रहे हैं।
बृजघाट से लेकर मुरादाबाद तक श्रद्धालुओं द्वारा हाईवे के दोनों तरफ भंडारे लगाए गए हैं, जहां शिव भक्तों कांवड़ियों को तरह-तरह के व्यंजन मिन्नतें करके परोसे जा रहे हैं। शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए जगह-जगह पर तैनात पुलिस हालातो पर नजदीकी निगाहें रख रही है।