मंदिर गए परिवार के घर में लगी भीषण आग ने मचाया तांडव- आसपास के..

मंदिर गए परिवार के घर में लगी भीषण आग ने मचाया तांडव- आसपास के..

मुरादाबाद। काली माता मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए गए परिवार के घर में आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया गया उस वक्त तक घर में लगी आग सारे सामान को जलाकर राख कर चुकी थी। आग लगने की इस घटना से आसपास रहने वाले लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी बनी रही।

जनपद मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के शाहपुर तिगरी में रहने वाला विशनलाल उर्फ विष्णु दिवाकर अपने परिवार के साथ घर का ताला लगाकर लालबाग स्थित काली माता के मंदिर में दर्शन पूजन के लिए गया हुआ था।

इसी दौरान किसी पड़ोसी ने विशनलाल उर्फ विष्णु दिवाकर के भाई रविंद्र कुमार को फोन कॉल कर जानकारी देते हुए बताया कि उनके घर में आग लग गई है।

इस बड़े हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार उल्टे पांव वापस लौटा। इसी बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर विभाग को भी घटना की जानकारी दे दी थी।

आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गए और तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन उस वक्त तक घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो चुका था।

लॉन्ड्री का कारोबार करने वाले रविंद्र और उसके भाई विशनलाल का कहना है कि घर में हादसे के वक्त कई हॉस्पिटल कि लॉन्ड्री अंदर रखी हुई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top