नदी के पुल से उतरते समय धान लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से किसान की मौत
सिरसा। नदी के पुल से उतरते समय धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। उसके नीचे दबने से किसान की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
सिरसा के पनिहारी रोड पर ढाणी में रहने वाला 26 वर्षीय किसान मुरारीलाल अपनी ट्रैक्टर ट्राली में धान लादकर उसे बेचने के लिए सेलर पर गया था। धान में नमी ज्यादा होने की वजह से जब किसान को धान के कम पैसे दिए जाने की बात कही गई तो उसने अपना धान बेचने से इनकार कर दिया।
दिन भर धान नहीं बिकने की वजह से देर रात तकरीबन नौ बजे जिस समय किसान अपने घर लौट रहा था तो रंगा में घग्गर नदी के पुल के पास पहुंचने पर ढलान पर उतरते समय ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई, जिसके नीचे किसान भी दब गया और ट्राली में भरा धान खेतों में बिखर गया।
काफी समय बाद वहां से होकर गुजरे लोगों ने जब किसान को ट्रैक्टर टोली के नीचे दबे देखा तो उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की सहायता से ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे किसान को बाहर निकाला और उसे अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।