दावत खाकर लौट रहे परिवार की मैक्स पेड़ से टकराई- दो महिलाओं की...

आगरा। दावत खाने के बाद वापस लौट रहे परिवार की मैक्स गाड़ी अचानक ब्रेक लगाने के बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से जाकर टकरा गई। इस हादसे में मैक्स में पीछे बैठी दो महिलाओं और एक बच्चे का सिर गाड़ी की बॉडी से टकरा गया। अस्पताल में भर्ती कराए गई तीनों में से दो महिलाओं को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बच्चे को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
इटावा के कचोरा रोड इलाके में रहने वाली गुड्डी देवी थाना चित्रहार के सूरज नगर की रहने वाली अमरावती तथा अनुराग पुत्र ब्रिज किशोर शुक्रवार की देर रात क्षेत्र के बाबा गार्डन में दावत खाने के बाद मैक्स गाड़ी में सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे।
बाह- इटावा मार्ग पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार के ड्राइवर ने पारन मोड़ के पास अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे बैठी दोनों महिलाओं और बच्चे का सिर गाड़ी की बॉडी से टकरा गया। तीनों को गंभीर हालत के चलते जैतपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने गुड्डी देवी एवं अमरवती को मृत घोषित कर दिया।
गंभीर रूप से घायल बच्चे को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। अचानक हुई दो महिलाओं की मौत से अब परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।