वंदे भारत ट्रेन के आगे आया पियक्कड़- लोको पायलट की सूझबूझ...

जौनपुर। यात्रियों को लेकर जा रही वंदे भारत ट्रेन के आगे आए शराबी युवक की वजह से होने वाले हादसे को लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ से डाल दिया है। इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया था।
जौनपुर के शाहगंज रेलवे स्टेशन के पास लोको पायलट की सूझबूझ से टले रेल हादसे के अंतर्गत राजधानी लखनऊ से चलकर बिहार की राजधानी पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने एक पियक्कड़ अचानक ट्रैक पर पहुंच गया।

जैसे ही लोको पायलट की नजर ट्रैक पर खड़े युवक पर पड़ी तो ड्राइवर ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगा दिए। इसके बाद भी ट्रेन ट्रैक पर खड़े युवक के पास तक जाकर रुकी।
ट्रेन के रुकते ही मौके पर तैनात गेटमैन एवं स्थानीय लोगों की मदद से नशे में टल्ली हुई युवक को ट्रैक से हटाया गया।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने पियक्कड़ युवक को हिरासत में ले लिया है। इस घटना की वजह से वंदे भारत ट्रेन का परिचालन कुछ मिनट के लिए बाधित हुआ।
ट्रैक से युवक को हटाए जाने के बाद वंदे भारत ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई। हिरासत में लिए गए पियक्कड़ से रेलवे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।