जले एक दर्जन घर- नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी- लाखों का नुकसान

गोंडा। जिले के गांव में लगी आग ने इतना विकराल रूप धारण किया कि एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गये, जिनमें रखी लाखों रूपये की सम्पत्ति जल गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि आग से नहीं हुई। दमकल विभाग की गाड़ियां ने पहुंचने पर ग्रामीणों ने खुद आग को बुझाया। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर लिया, जो तहसील में पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिये अपने रिपोर्ट सौपेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार थाना खरगूपुर इलाके में पड़ने वाले बाबू पुरवा जमुनही हरदोपट्टी गांव में देर रात अचानक करीब 10ः30 बजे आग लग गई। आग ने शीघ्र ही विकराल रूप धारण कर लिया। इस आग की चपेट में एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गये, जिनमें सोनू, मोनू, सहजराम, प्रदीप, गोविंद, झंगरू, सुंदरी, फूलमती, सुनीति, बछराज और मनीषा के घर शामिल हैं। आग में नकदी, अनाज, कपड़े और मोबाइल सहित लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया। बताया गया कि आग लगने के घंटो तक भी सूचना करने के बाद भी दमकल विभाग की गाड़ियां नहीं पहुंची तो मजबूरन गांव वालों ने खुद ही आग पर काबू पाया। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
राजस्व विभाग के अधिकारियों ने आग लगने वाले स्थान पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया, जो गोंडा सदर तहसील में सोमवार को प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके बाद पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जायेगा।
खरगूपुर के थानाध्यक्ष कमलाकांत त्रिपाठी का कहना है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। नुकसान का आंकलन कर राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा तहसील को रिपोर्ट सौंपी जायेगी।