बारिश में बेहाल मकान भरभराकर गिरा- महिला समेत दो की मौत

बारिश में बेहाल मकान भरभराकर गिरा- महिला समेत दो की मौत

मैनपुरी। झमाझम बारिश के दौरान भरभराकर गिरे कच्चे मकान के मलबे में दबने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है। हादसा होते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

बृहस्पतिवार को मैनपुरी जनपद के कुरावली कोतवाली क्षेत्र के गांव राजलपुर में हुए हादसे में 40 वर्षीय ममता पत्नी स्वर्गीय कप्तान सिंह तथा दिलीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी उशीर गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद के ऊपर बारिश के दौरान कच्चा मकान गिर पड़ा। जिसके मलबे में दबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है।

बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 8:00 बजे हुए मकान गिरने के तेज धमाके की आवाज को सुनते आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े और मकान के मलबे से हटाकर जब तक दोनों को निकाला जाता, उस वक्त तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में मलबे से निकाले गए दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।

Next Story
epmty
epmty
Top