भरभराकर गिरी जर्जर दीवार- मलबे में दबाकर एक मजदूर की मौत
मिर्जापुर। निर्माण के दौरान जर्जर हुई दीवार के गिर जाने से 3 लोग उसके मलबे के नीचे दब गए। जब तक रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाला जाता, उस समय तक एक मजदूर की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार को मिर्जापुर के बल्ली का अड्डा इलाके में जर्जर हुए मकान के निर्माण का काम चल रहा था। कई मिस्त्री और मजदूर मकान के निर्माण में जुटे हुए थे। इसी दौरान थाना कटरा के लाल दिग्गी चौकी क्षेत्र में कराए जा रहे निर्माण के दौरान जर्जर हुई एक दीवार अचानक से भरभराकर जमीन पर आ गिरी।
दीवार के मलबे के नीचे 3 मजदूर और मकान मालिक राजकुमार भी दब गया। मौके पर मची चीख-पुकार को सुनकर भागदौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने सामूहिक प्रयास करते हुए रेस्क्यू अभियान शुरू किया और मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। लेकिन उस समय तक एक मजदूर की मौत हो चुकी थी। बाकी बचे मकान मालिक राजकुमार एवं अन्य मजदूरों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।