लघु शंका के चक्कर में ऐसे चली गई महाकुंभ में आए श्रद्धालु की जान

लघु शंका के चक्कर में ऐसे चली गई महाकुंभ में आए श्रद्धालु की जान

सुल्तानपुर। प्रयागराज- अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठी मौत लघु शंका जाने के लिए सड़क पार कर रहे महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की जान को अपने साथ लेकर चली गई है। कुंभ स्नान के बाद वापस लौट रहे श्रद्धालु को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महाराष्ट्र के ठाणे से चलकर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ- 2025 में संगम स्नान के बाद 74 वर्षीय जनेश्वर कुमार त्यागी अपने परिवार के साथ वापस लौट रहे थे।

सुल्तानपुर में प्रयागराज- अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली देहात के उतरी स्थित यादव होटल पर अपनी गाड़ी रोकने के बाद जब वह चाय पी रहे थे तो इसी दौरान उन्हें लघु शंका उत्पन्न हुई।

जिसके लिए वह सड़क पार कर दूसरी तरफ जाने लगे। लघु शंका से वापस लौटते समय तेज रफ्तार बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। एंबुलेंस की मदद से तुरंत उन्हें राज्य के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाल नारद मुनि सिंह खुद अस्पताल पहुंचे और उन्होंने परिवार की हर संभव मदद की और रात में ही मृतक का पोस्टमार्टम करने की व्यवस्था की।

Next Story
epmty
epmty
Top