तेज रफ्तार पिकअप में साइकिल सवार को कुचला- शव सड़क पर रखकर...

तेज रफ्तार पिकअप में साइकिल सवार को कुचला- शव सड़क पर रखकर...

मेरठ। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही पिकअप वैन ने रॉन्ग साइड में जाकर साइकिल सवार बुजुर्ग को अपनी चपेट में लेकर उसे बुरी तरह से कुचल दिया दिया। जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे सैकड़ो ग्रामीणों ने बुजुर्ग के शव को सड़क पर रखकर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन घंटों तक शव नहीं उठने देने पर सीओ सरधना मौके पर पहुंचे और उनके समझाने बुझाने पर किसी तरह ग्रामीण शांत हुए। भारी गहमागहमी के बीच पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुधवार को जनपद के सरधना थाना क्षेत्र के गांव छूर के रहने वाले रामवीर खेत पर काम करने के बाद साइकिल पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान सरधना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने रॉन्ग साइड में आकर साइकिल सवार रामवीर को अपनी चपेट में लेते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी।


हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए रामवीर को टक्कर मारने के बाद पिकअप वैन सड़क पर पलट गई। इस दौरान चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। इसी बीच सैकड़ों गांव वालों के साथ परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बुजुर्ग के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने बुजुर्ग के शव को मौके से नहीं उठाने दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया। घंटों तक चले हंगामे के बाद आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top