पंचायत घर में निर्माण कर रहे प्रधान पति पर सिरफिरे युवक का चाकू से हमला

पंचायत घर में निर्माण कर रहे प्रधान पति पर सिरफिरे युवक का चाकू से हमला

मोहनलालगंज। पंचायत घर में निर्माण कार्य करवा रहे प्रधान पति के पास पहुंचे गांव के सिरफिरे युवक ने चाकू से हमला बोल दिया। गंभीर रूप से जख्मी हुए ग्राम प्रधान पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला करने के बाद मौके से फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दौड़ धूप कर रही है।

मोहनलालगंज जनपद के बेरीसालपुर गांव के 50 वर्षीय प्रधान पति मनोहर अपनी पत्नी अनुपम के साथ गांव के पंचायत घर में बृहस्पतिवार को निर्माण कार्य कर रहे थे। अपराहन तकरीबन 3:00 बजे गांव का ही रहने वाला रमेश ग्राम प्रधान के घर पहुंच कर गाली गलौज करने लगा।

मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने समझा बूझकर रमेश को वापस भेज दिया था। देर शाम एक बार फिर से रमेश ग्राम प्रधान के घर पहुंच गया और गाली गलौज करने लगा। प्रधान पति मनोहर ने जब रमेश द्वारा की जा रही गाली गलौज का विरोध किया तो उसने ग्राम प्रधान पति के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। सिर में चाकू लगने से बुरी तरह लहूलुहान हुए ग्राम प्रधान पति धड़ाम से जमीन पर गिर पड़े।

मौके पर हुए शोर शराबे को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों को आता हुआ देखकर आरोपी चाकू लहराता हुआ मौके से भाग निकला। परिजन मनोहर को लेकर तुरंत सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद इलाके के कई प्रधान थाने पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने चाकू से हमला करने वाले आरोपी रमेश के खिलाफ त्वरित कार्यवाही किए जाने की मांग की। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया है कि प्रधान अनुपम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी अक्सर गांव में इसी तरह लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा करता रहता है। उधर ग्राम प्रधान ने बताया है कि कुछ महीने पहले उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कच्ची शराब बनाने की शिकायत की थी। उन्होंने आशंका का जताई है कि इसी रंजिश के चलते आरोपी ने उनके पति पर हमला किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top