आई दरार और देखते ही देखते जमीन में समा गई सड़क- रूट डायवर्ट
मेरठ। देश की सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाली रैपिड ट्रेन के लिए किए जा रहे निर्माण के दौरान सड़क में दरार आई और देखते ही देखते सड़क जमीन के भीतर समा गई। इस घटना को देखते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। एनसीआरटीसी के अफसरों ने आवागमन को बंद कराते हुए वाहनों को रूट डायवर्ट कर अन्य रास्तों से निकालना शुरू कर दिया है।
दरअसल मेरठ में दिल्ली रोड पर रैपिड ट्रेन के लिए निर्माण कार्य चल रहा है। कंस्ट्रक्शन के दौरान दिल्ली रोड पर सड़क में अचानक से दरार आनी शुरू हुई और देखते ही देखते सड़क जमीन के भीतर समा गई। सड़क धंसने की यह घटना उस जगह पर हुई है जहां रैपिड ट्रेन के लिए भूमिगत ट्रैक बनाया जा रहा है। दिल्ली रोड पर जगदीश मंडप और ईरा मॉल के पास हुई सड़क धंस जाने की इस घटना से मौके पर अफरातफरी के हालात पैदा हो गए। सूचना पर दौड़े एनसीआरटीसी के अफसरों ने तुरंत सड़क पर आवागमन को बंद कराते हुए रूट डायवर्ट करवा दिया। टीम अब सड़क धंसने के कारणों को जानने के लिए मामले की जांच में जुट गई है। इस दौरान सड़क पर जलभराव हो गया है। माना जा रहा है कि सड़क के नीचे से गुजर रही पाइप लाइन के फट जाने से अंदर ही अंदर पानी का रिसाव हुआ और इसी के चलते सड़क जमीन में धंसती चली गई।