आगरा दिल्ली के ट्रायल में ही वंदे भारत से टकराई गाय- उड़ाए परखच्चे
आगरा। ट्रायल के लिए आगरा से दिल्ली की तरफ 160 किलोमीटर की गति से दौड़ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से पहले दिन ही गाय टकरा गई। इससे ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गाय के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। मरम्मत के बाद रवाना की गई ट्रेन दिल्ली पहुंचने के निर्धारित समय से 2 घंटे की देरी से पहुंच सकी।
बुधवार को रेलवे के वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया है कि भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन मंगलवार की सवेरे 4:00 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची है। यहां से अपराहन 3 बजकर 5 मिनट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। मथुरा जंक्शन से जब ट्रेन होकर गुजरी तो कोसी होडल के बीच तेज रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन से एक गाय टकरा गई।
तेज आवाज होने के कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। ट्रेन का कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रेन में सवार टीम ने गाय के अवशेषों को रेलगाड़ी से बाहर निकालते हुए उसकी मरम्मत की। आधा घंटे में मरम्मत होने के बाद रेलगाड़ी फिर से रवाना हुई। इसे नई दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन पर 4:45 पर पहुंचना था। लेकिन हादसा होने की वजह से रेलगाड़ी 2 घंटे की देरी से पहुंची है। यहां से ट्रेन को आगरा कैंट स्टेशन पर 7:20 पर पहुंचना था। लेकिन वहां पर भी तय समय के बाद ही ट्रेन पहुंच सकी है।