प्रसाद देने जा रहे दंपति को ट्रक ने कुचला- पत्नी की मौत के बाद हंगामा
पटना। बाइक पर सवार होकर परिचित को बाबा देवघर का प्रसाद देने के लिए जा रहे पति-पत्नी को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। मौके पर इकट्ठा हो हुए लोग दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले गए हैं, जहां पत्नी की मौत के बाद भीड़ ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस में हंगामा कर रही भीड़ को समझा बुझाकर शांत किया है।
पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के बाईपास से होते हुए अनीसाबाद मानिकचंद तालाब का रहने वाला मुकेश कुमार अपनी 26 वर्षीय पत्नी काजल कुमारी के साथ बाइक पर सवार होकर सिपारा में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर बाबा देवघर का प्रसाद देने के लिए जा रहा था।।
इसी दौरान सड़क पर तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए आ रहे ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। इस हादसे में काजल कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हुए मुकेश कुमार को आसपास के लोगों ने नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने हादसे से नाराज होकर बाईपास सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया।
हंगामा कर रहे लोगों ने कहा कि इस मार्ग पर दौड़ने वाली गाड़ियों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि इससे आए दिन छोटे बड़े हादसे होते रहते हैं। वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए कई बार पुलिस प्रशासन से कहा गया लेकिन सब बेकार रहा है। पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को किसी तरह समझा बुझा कर शांत किया और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान मौके से भाग रहे ट्रक चालक को पब्लिक ने पीछा कर दबोच लिया और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।