थाने से लौट रहे कांस्टेबल को रॉन्ग साइड से ट्रैक्टर ने रौंदा

टोंक। ड्यूटी के बाद थाने से घर लौट रहे कांस्टेबल को रॉन्ग साइड से आए ट्रैक्टर ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया है। दुर्घटना के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया। राजकीय सम्मान के साथ मौत का निवाला बने कांस्टेबल का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
बुधवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक हिंडोली थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात 45 वर्षीय राजमहल निवासी लड्डू लाल मंगलवार की रात ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे।
मकान से तकरीबन 5 किलोमीटर पहले देवली के बीसलपुर रोड पर नहर के पास रॉन्ग साइड से आए ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में लेते हुए कांस्टेबल की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना को देखकर मौके पर जमा हुए लोगों ने लड्डू लाल को गंभीर हालत के चलते राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन भी रात में ही अस्पताल पहुंच गए।
प्राथमिक उपचार के बाद कांस्टेबल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल से बाहर निकलते ही कांस्टेबल की हालत बिगड़ गई। दोबारा से अस्पताल ले जाए गए कांस्टेबल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बुधवार की सवेरे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपें गये शव का भारी गमगीन माहौल में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है।