जेल से छूटकर आया 2 लाख का इनामी मोची मुठभेड़ में पुलिस के हाथों ढेर

पूर्णिया। जेल से छूटकर आए ₹200000 के इनामी मोची को पुलिस ने एनकाउंटर में गोलियों से भूनकर ढेर कर दिया है। बिहार और पश्चिम बंगाल में आतंक मचाने वाले डकैत की पुलिस को दर्जनों मामलों में तलाश थी।
शनिवार को बिहार के पूर्णिया में हुए एनकाउंटर में पुलिस ने बायसी के ताराबाडी के समीप ₹200000 के इनामी डकैत को गोलियों से भूनकर देर कर दिया है। मुठभेड़ में पुलिस के हाथों मारे गए डकैत सुशील मोची की बिहार पुलिस के साथ बंगाल पुलिस को भी तलाश थी।
दिन निकलते ही हुई मुठभेड़ में पुलिस ने पिछले साल के जनवरी महीने में जेल से छूटकर आए रोटा के अन्नगढ इलाके के रहने वाले डकैत सुशील मोची को मार गिराया है।
पुलिस के हाथों ढेर हुए डकैत के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है जिनमें बिहार और बंगाल पुलिस सुशील मोदी की तलाश कर रही थी।
पुलिस की गोली का निशाना बने डकैत की लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डकैत के मारे जाने की सूचना जंगल की आग की तरह जब इलाके में फैली तो थोड़ी ही देर में मुठभेड़ स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।