एक्सप्रेस का एक कोच पटरी से उतरा- मौके पर तमाम अफसर

प्रयागराज। प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह गोरखपुर जा रही काशी एक्सप्रेस का एक कोच पटरी से उतर गया।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही रेलवे के तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। इसके बाद ट्रेन के कोच को वापस पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू हुआ। ट्रेन वापस प्लेटफार्म नंबर नौ पर ली गई और उसका पावर वैगन काटा गया। इसके बाद ट्रेन में एक दूसरा कोच जोड़े जाने काम शुरू हुआ,ट्रेन दोपहर तक जंक्शन से रवाना नहीं हो सकी थी।
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि हादसे की वजह से रेल संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने बताया कि काशी एक्सप्रेस देश की लंबी दूरी की ट्रेनों में से एक है। यह तीन राज्यों से होकर गुजरती है। यह ट्रेन महाराष्ट्र के लोकमान्य तिलक से प्रारंभ होकर मध्य प्रदेश को पार करते हुए प्रयागराज जंक्शन होते हुए गोरखपुर तक जाती है।