आसमान में उठा धुएं का गुब्बार- गोदाम से आग की लपटे देख अफरा तफरी

आसमान में उठा धुएं का गुब्बार- गोदाम से आग की लपटे देख अफरा तफरी

रुड़की। ऐटेरो कंपनी के गोदाम के भीतर से निकल रही आग की लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है।

शुक्रवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर स्थित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली ऐटेरो कंपनी के गोदाम में आग लग गई। गोदाम के भीतर मौजूद कर्मचारियों द्वारा उस पर काबू पाने की कोशिश की गई।

लेकिन बेकाबू हुई आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। प्रातः तकरीबन 11:00 बजे कंपनी के गोदाम के भीतर से निकल रही आग की लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

कर्मचारियों के आग पर काबू पाने में विफल रहने पर कंपनी प्रबंधन की ओर से फायर ब्रिगेड को गोदाम में आग लगने की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही रुड़की, भगवानपुर, मंगलौर और लक्सर से फायर ब्रिगेड की टीमों को आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर भेजा गया।

गोदाम पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से पानी बरसा कर आग के ऊपर काबू पाने की कोशिशें में लग गई है। जानकारी के मुताबिक ऐटेरो कंपनी में इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाया जाता है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से गोदाम के भीतर यह आग लगी है।

Next Story
epmty
epmty
Top