जेब में रखें पटाखे में हुए जोरदार ब्लास्ट से बच्चे के उड़े चिथड़े
झुंझुनू। जेब में रखें पटाखे में जोरदार धमाका होने से 13 साल के बालक के पैर के बुरी तरह से चिथड़े उड़ गए। इलाज के दौरान बालक की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। नाबालिग और उसके दोस्त ने धमाके के साथ फटा-पटाखा गंधक और पोटाश के मिश्रण से मिलकर घर पर ही बनाया था।
झुंझुनू जनपद के सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 14 में रहने वाले हिमांशु ने परिवार के लोगों से चॉकलेट लाने के लिए पैसे लिए थे। इन पैसों से 13 साल का हिमांशु अपने दोस्त के साथ गंधक और पोटाश खरीद कर ले आया था।
दोस्त के साथ मिलकर बनाए गए गंधक पोटाश मिश्रण से बनाए गए पटाखे को पहले दोनों ने कांच की बोतल में जलाया था, उसी की चिंगारी से जेब में रखा पटाखा फट गया। जिसके चलते हिमांशु के पैर के बुरी तरह से चिथड़े उड़ गए।
घायल हुए हिमांशु को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में ले जाया गया, जहां मंगलवार की सवेरे हिमांशु की मौत हो गई है। बालक की मौत होते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। क्योंकि 21 दिन बाद हिमांशु की सबसे बड़ी बहन अनुराधा की शादी है, जिसकी तैयारी में पूरा परिवार लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त भी उसकी मां और बहन खरीदारी करने के लिए बाजार गई थी।