असलहा जमा न करने पर पूर्व विधायक और बेटे के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

असलहा जमा न करने पर पूर्व विधायक और बेटे के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

भदोही। जिले के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विजय मिश्रा व उनके बेटे विष्णु मिश्रा के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि गोपीगंज थाने में बाहुबली विधायक के विरूद्ध एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। शस्त्र लाइसेंस निरस्त होने के बाद शस्त्र जमा न करने के आरोप में विधायक व उनके बेटे के विरुद्ध बुधवार शाम यह कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि जिलाधिकारी भदोही ने पूर्व विधायक व उनके बेटे के नाम जारी लाइसेंस को 18 मार्च 2024 को निरस्त कर दिया था। लाइसेंस निरस्त करने के साथ प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज को आदेश जारी कर असलहा जमा कराने का निर्देश दिया गया था। पुलिस द्वारा जेल मे निरुद्ध विजय मिश्रा व विष्णु मिश्रा को 21 जून 2024 को नोटिस तामील कराते हुए असलहा व लाइसेंस बुक जमा करने के लिए कहा गया था लेकिन विधायक व उनके बेटे द्वारा न तो लाइसेंस बुक जमा की गई और न ही असलहे दाखिल किए गए। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करने पर बुधवार को दोनों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top