सागर हादसे मामले में आयोजकों पर मामला हुआ दर्ज

सागर हादसे मामले में आयोजकों पर मामला हुआ दर्ज

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के शाहपुर में शिवलिंग निर्माण और कथा के दौरान दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत के मामले में पुलिस प्रशासन ने तीन लोगों को प्रथम दृष्टया आरोपी बनाया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इनमें धार्मिक आयोजन के मुख्य आयोजनकर्ता संजू पटेल, उसके सह आयोजक शिव उर्फ सेव पटेल और मकान मालिक मुलु पटेल शामिल हैं। इनके विरुद्ध धारा 105 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। तीनों आरोपियों पर पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए पुलिस अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

उधर, हादसे के पीडित बच्चों के उपचार में विलंब होने की शिकायत पर संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के मेडिकल ऑफिसर डॉ हरिओम बंसल एवं मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील जैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया। श्री रावत ने तीन दिन के अंदर जबाव देने के लिए आदेशित किया अन्यथा उनके विरुद्ध एक पक्षीय आदेश जारी किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top