गश्त से लौट रहे बाइक सवार सिपाही की जान लेकर चली गई गाड़ी

गोरखपुर। गश्त करने के बाद बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे 35 वर्षीय दीवान की तेज रफ्तार गाड़ी ने जान ले ली है। टक्कर मारने के बाद आरोपी ड्राइवर अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गोरखपुर के झंगहा थाना की गोबडौर पुलिस चौकी पर हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात 35 वर्षीय कन्हैया लाल सोनकर रोजाना की तरह बुधवार की रात भी इलाके में गश्त करने के लिए गए थे।
जिस समय गश्त करने के बाद हेड कांस्टेबल बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे तो नई बाज़ार मार्ग पर माईधिया चौराहे के पास तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद ड्राइवर अपनी गाड़ी को तेजी से दौड़ा कर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में हेड कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले हेड कांस्टेबल की मौत से पत्नी एवं बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।