हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार के उडे परखच्चे- गाडी काटकर निकालने...
इंदौर। अहमदाबाद हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार सड़क किनारे खराबी के नाम पर खड़े किए गए ट्रक के नीचे जाकर घुस गई। टक्कर लगते ही कार के बुरी तरह से परखच्चे उड गये। इस हादसे में महिला सहित आठ लोगों की मौत हो गई है। हालात ऐसे हुए कि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी को काटकर शव भीतर से निकालने पड़े हैं।
इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर बेटमा के पास बुधवार की देर रात हुए हादसे में अलीराजपुर के गोरी गांव से वापस लौट रहे लोगों की गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई। ट्रक के नीचे कार के घुसते ही जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए। दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया।
इसी बीच पुलिस और प्रशासन की टीमें एंबुलेंस को साथ लेकर मौके पर पहुंच गई। एएस़पी इंदौर रूपेश द्विवेदी ने बताया है कि खड़े ट्रक के नीचे घुसकर हादसे का शिकार हुई गाड़ी के भीतर कुल नौ लोग सवार थे जिनमें से आठ लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे का शिकार हुई गाड़ी इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है कि गाड़ी को जगह जगह से काटकर शवों को बाहर निकलना पड़ा है। पुलिस के मुताबिक हादसे में मौत का निवाला बन सभी लोग गुना जनपद के रहने वाले हैं।