ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट तारों का जखीरा बरामद- आरोपी नही लगे हाथ
मेरठ। स्पीड सर्च एंड नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों के साथ टीपी नगर इलाके में गोदाम पर की गई छापामार कार्यवाही में ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट तारों का जखीरा बरामद किया गया है। इस दौरान डुप्लीकेट कर बेचने के आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं।
सोमवार को टीपी नगर थाना क्षेत्र के ज्वाला नगर के रहने वाले लकी पुत्र विजय के गोदाम पर पुलिस ने स्पीड सर्च एंड नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों के साथ छापामार कार्यवाही की है।
पुलिस को दी गई सूचना में कंपनी की ओर से बताया गया था कि लकी पुत्र विजय आरआर, हैवेल्स पॉलीकैब और वी-गार्ड आदि जैसी ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट तार बनाकर उसकी पैकिंग करने के बाद मार्केट में बेच रहा है।
पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर छापामार कार्यवाही की तो वहां पर ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट तारों का जखीरा बड़ी मात्रा में बरामद हुआ है। पकड़े गए तार की कीमत 8 से 10 लाख रुपए होना बताई जा रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि गोदाम पर छापामार कार्यवाही करने के लिए सीओ ब्रह्मपुरी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर भेजा गया था।