हाईवे पर दौड़ रही बस पेड़ से टकराई- मौके पर मची चीख पुकार

हाईवे पर दौड़ रही बस पेड़ से टकराई- मौके पर मची चीख पुकार

मुजफ्फरनगर। मेरठ- पौड़ी राजमार्ग पर सैनी भटटे के सामने हुए बड़े हादसे में तकरीबन 46 यात्रियों को लेकर राजधानी दिल्ली जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर के मीरांपुर थाना क्षेत्र के सैनी भटटे के सामने हुए हादसे में कोटद्वार से चलकर राजधानी दिल्ली जा रही 46 यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई।

पेड़ से टक्कर होते ही रोडवेज बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में सवार लोगों की चीख पुकार को सुनकर स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे से अवगत कराया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायल हुए 16- 17 यात्री ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए है।

पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में पता चला है कि हादसा बस की अत्यधिक तेज गति होने की वजह से हुआ है।

उधर यात्रियों का कहना है कि हादसे के वक्त बस तेज गति के साथ सड़क पर दौड़ रही थी, जिसके चलते ड्राइवर अपना नियंत्रण को बैठा और अनियंत्रित हुई बस पेड़ से जाकर टकरा गई।

Next Story
epmty
epmty
Top