स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी- 60 स्टूडेंट 7 टीचर थे सवार

स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी- 60 स्टूडेंट 7 टीचर थे सवार

नई दिल्ली। गंगावटी में हुए एक बड़े हादसे में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही राज्य बस सड़क परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर पलट गई हैं। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए गाड़ी में फंसे बच्चों को बाहर निकाला है।

बृहस्पतिवार को कर्नाटक के कोप्पल जनपद के गंगावटी में हुए हुए हादसे में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही कर्नाटक सड़क परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होने के बाद सड़क पर पलट गई।

जानकारी मिल रही है कि हादसे के समय रोडवेज बस में 60 स्टूडेंट और सात टीचर सवार थे। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और परिवहन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाने में जुट गई। स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस और परिवहन निगम की टीम ने गाड़ी में फंसे छात्रों एवं स्टूडेंट को बाहर निकाला।

गनीमत इस बात की रही है कि इस हादसे में बच्चों एवं शिक्षकों के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई है। बाद में स्टूडेंट एवं टीचर को दूसरी गाड़ी से उनके स्कूल की तरफ रवाना किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top