स्कूली बच्चों से भरी बस हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकराई- जानिए क्या हुआ

नई दिल्ली। गुजरात से स्कूली बच्चों और स्टाफ से भरी बस जोधपुर के लिए एजुकेशनल टूर पर निकली थी कि राजस्थान में हाईवे पर खड़े ट्रेलर से स्कूली बस की टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन के लगभग लोग घायल हुए हैं।
गौरतलब है कि गुजरात के मेहसाना इलाके से एक बस स्कूली बच्चों और टीचर को लेकर एजुकेशनल टूर के लिए जोधपुर और जैसलमेर जाने के लिए निकली थी। बताया जाता है कि जब यह बस राजस्थान प्रदेश के पाली जिले के सुमेरपुर थाना इलाके के नेशनल हाईवे से गुजर रही थी तब हाईवे पर बीच में खड़े ट्रेलर से बस टकरा गई ।
बताया जाता है कि इस हादसे में बस में सवार स्कूल के स्टाफ के दो लोगों की मौत हो गई जबकि टीचर सहित 12 बच्चे भी घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भिजवा दिया है। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे का पूरा हिस्सा डैमेज हो गया है।