नेशनल हाईवे पर तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी- मची चीख पुकार- 17 जख्मी
दोसा। उत्तर प्रदेश के वृंदावन से चलकर पुष्कर अजमेर जा रही श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर बस जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होने के बाद पलट गई। हादसा होते मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दर्जन भर से अधिक घायलों को ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। गंभीर रूप से घायल हुए कई श्रद्धालु हायर सेंटर के लिए रेफर किए गए हैं।
भीलवाड़ा जनपद के गुलाबपुरा एवं शाहपुरा क्षेत्र के रहने वाले श्रद्धालु बृहस्पतिवार की देर रात मथुरा वृंदावन की धार्मिक यात्रा करने के बाद वापस लौट रहे थे। बालाजी थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर गांव अंतर खेड़ा के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हुई श्रद्धालुओं से भारी यह स्लीपर बस सड़क पर पलट गई।
अचानक हुए हादसे से बस में सवार यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। हादसा होते ही स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और उन्होंने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए 17 लोगों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से कई घायल गंभीर अवस्था की वजह से हायर सेंटर रेफर किए गए हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।