नेशनल हाईवे पर झाला ब्रिज के नजदीक तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी
देहरादून। गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बने झाला ब्रिज के नजदीक तीर्थ यात्रियों से भरी बस के पलट जाने से मौके पर बुरी तरह से हाहाकार मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बस पलटने के हादसे में पांच तीर्थ यात्री घायल हुए हैं।
शुक्रवार को मध्य प्रदेश से उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की बस गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बने झाला ब्रिज के नजदीक पलट गई है। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। शोर शराबा होने पर दौड़ धूप करते हुए घटनास्थल की तरफ दौड़े लोगों ने पुलिस को हादसे से अवगत कराया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इमरजेंसी एंबुलेंस के माध्यम से बस पलटने के इस हादसे में जख्मी हुए पांच तीर्थ यात्रियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई बस में मध्य प्रदेश के खरगोन के झिरनिया और उसके आसपास के गांव के रहने वाले लोग सवार थे। हाईवे पर बस पलटने से जाम हुए ट्रैफिक को सुचारु करने के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन की टीम मौके पर पहुंची और उसने पलटी बस को मौके से हटवा कर हाईवे के यातायात को सुचारु कराया है।