दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में घुसी तीर्थ यात्रियों की बस

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में घुसी तीर्थ यात्रियों की बस

गाजियाबाद। दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर नियमों को तांक पर रखते हुए खड़ा किया गया ट्रक एक बार फिर से बड़े हादसे का कारण बन गया है। शिर्डी के तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही बस दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हवा हवाई रेस्टोरेंट से तकरीबन 3 किलोमीटर पहले सड़क पर खड़े ट्रक में घुस गई, जिसके चलते जख्मी हुए तकरीबन दर्जनभर से अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में बस के ड्राइवर की दोनों टांगें फ्रैक्चर हो गई है।

मंगलवार को शिरडी के तीर्थ यात्रियों का एक दल बस में सवार होकर मथुरा वृंदावन की यात्रा के लिए जा रहा था। तकरीबन एक महीने की तीर्थ यात्रा पर बस में सवार होने के बाद सोमवार को हरिद्वार में गंगा स्नान करने के बाद यह तीर्थ यात्री मथुरा वृंदावन की यात्रा पर रवाना हुए थे।

मंगलवार की तड़के दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर जिस समय तीर्थ यात्राओं की यह बस अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रही थी तो इसी दौरान मसूरी थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़े ट्रक के पीछे से तीर्थ यात्रियों से भरी यह बस टकरा गई।

हादसा होते ही बस के भीतर सवार तीर्थ यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद इलाके की पुलिस और एनएचएआई की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकाला। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर हवा हवाई रेस्टोरेंट से तकरीबन 3 किलोमीटर पहले गाजियाबाद जिले में हुए इस सड़क हादसे में बस के ड्राइवर की दोनों टांगों में फ्रैक्चर आना बताया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

epmty
epmty
Top