बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सवारियों से भरी बस पलटी- मचा कोहराम

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सवारियों से भरी बस पलटी- मचा कोहराम

झुंझुनू। सवारियों को लेकर जा रही रोडवेज की बस सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई है। हादसा होते ही बस में सवार यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

बुधवार को राज्य सड़क परिवहन निगम की सवारियों को लेकर झुंझुनू से चलने के बाद जयपुर जा रही थी। इसी दौरान बझराना जौहड के पास स्थित कट पर पहुंचते ही एक बाइक सवार युवक सामने से आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में जैसे ही ड्राइवर ने बस के ब्रेक लगाए वैसे ही तकरीबन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही सवारियों से भारी यह बस बेकाबू होते हुए सड़क पर पलट गई।

हादसा होते ही बस के भीतर बैठी सवारियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। घटना के समय बस के भीतर बीस यात्री सवार थे, जिनमें आठ लोग घायल हो गए हैं। उधर बाइक सवारी बस की चपेट में आने से घायल हुआ है।

हादसा होते ही मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे से अवगत कराते हुए 108 एंबुलेंस की सहायता से बस के भीतर से निकाले गए घायल लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया‌

इनमें से 50 वर्षीय सुधेंद्र को सीकर के लिए रेफर किया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से सड़क पर पलटी बस को सीधा कराते हुए यातायात को सुचारु किया। पुलिस घटना के कारणों की जांच करने में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top