यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर पलटी- 6 पैसेंजर्स की चली गई जान

हजारीबाग। कोलकाता से चलकर पटना जा रही यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े लोगों ने बस में फंसे लोगों को पुलिस के साथ मिलकर निकाला। इस हादसे में 6 पैसेंजर की मौत हो गई है। जख्मी हुए 11 यात्रियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से चलकर बिहार के पटना जा रही यात्रियों से भरी बस हजारीबाग के बरकठा के गोरहर थाना क्षेत्र में उस समय सड़क पर पलट गई जब तेजी के साथ सड़क पर दौड़ रही गाड़ी के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई।
अचानक सामने आए गड्ढे को बचाने की कोशिश के दौरान अनियंत्रित हुई बस के सड़क पर पलटते ही भीतर बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और हादसे के संबंध में पुलिस को अवगत कराया।।।
जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खिड़की तोड़कर भीतर फंसे पैसेंजर को बाहर निकाला। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर की मौत हो चुकी थी, जबकि एक पैसेंजर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मरने वालों में चार यात्री पटना के रहने वाले होना बताए गए हैं। बाकी 11 घायलों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।