सवारियों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी- तीन की मौत- अनेक गंभीर

सवारियों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी- तीन की मौत- अनेक गंभीर

अल्मोड़ा। सवारियों को लेकर हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल में हादसे का शिकार होते हुए सड़क किनारे बनी घनी गहरी खाई में जाकर गिर गई है। बस में सवार 27 लोग छिटककर इधर-उधर जाकर गिरे। इस हादसे में तीन लोगों की मौत की फिलहाल पुष्टि हो गई है।

बुधवार को उत्तराखंड के कुमायूं मंडल के भीमताल में हुए बड़े हादसे में 27 सवारियों को लेकर अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल रानीखेत मोटर मार्ग के आम डाली के पास अनियंत्रित होकर तकरीबन 1500 फीट गहरी खाई में जा गिरी।


बस के खाई में गिरते ही बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। बस के खाई में गिरने से भीतर सवार 27 लोग की छिटककर इधर-उधर जाकर गिरे।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की राहत टीमें मौके पर पहुंच गई। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से ऊपर सड़क पर लाया गया।

सड़क से सीएचसी भीमताल ले जाएं गए लोगों को ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। मौके पर रेस्क्यू अभियान अभी जारी है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत होने की फिलहाल पुष्टि हुई है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top