रिजर्वेशन दफ्तर के हाल में घुसे सांड ने मासूम को पैरों तले कुचला
जयपुर। आबू रोड स्थित रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन दफ्तर के बाहर हाल में मां की गोद में सो रही मासूम को भीतर घुसे सांड ने अपने पैरों से बुरी तरह कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय बच्ची अपनी माता-पिता के साथ सो रही थी।
आबू रोड रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को आधी रात के बाद हुई बड़ी घटना में पाली के रहने वाले गुलाब और उसकी पत्नी तथा तीन बच्चों के साथ स्टेशन पर रिजर्वेशन दफ्तर के बाहर हाल में सो रही एक साल की मासूम पर स्टेशन परिसर में घूम रहे सामने हाल में घुसकर जान ले ली।
सांड ने एक साल की बच्ची राधिका के ऊपर पैर रख दिया। मासूम की चीख पुकार सुनते ही नींद से जागे माता-पिता मदद के लिए शोर मचाने में लग गए। टैक्सी ड्राइवर और मौके पर मौजूद आसपास के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और सांड को भगाया।
इसके बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल की टीमें मौके पर पहुंची।
इसी बीच एसडीएम शंकर लाल मीणा और तहसीलदार मंगलाराम मीणा ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। बच्ची की मौत के बाद उसकी मां लाश को अपनी गोदी में लेकर बुरी तरह से रोती बिलखती रही।