खेत पर चारा लेने गए किसान की सांड ने अटैक कर ले ली जान

देवबंद। खेत पर चारा लेने के लिए गए किसान पर छुटटा सांड ने जोरदार हमला बोल दिया। सांड के अटैक की चपेट में आए किसान की मौत हो गई है। परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्यवाही से इनकार कर दिया है। पुलिस ने परिजनों के आग्रह पर शव का पंचनामा भरकर उन्हें सौंप दिया है।
जनपद सहारनपुर के देवबंद के नागल थाना क्षेत्र के गांव डिगोली नसीरपुर में छुटटा सांड की ओर से अंजाम दी गई अटैक की घटना में 68 वर्ष नेकी राम की मौत हो गई है।
60 वर्षीय किसान खेत पर चारा काटने के लिए गया था। इसी दौरान वहां पर मौजूद एक छुटटा सांड ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। सांड की टक्करों से बहाल हुए नेकी राम की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही कानूनी कार्यवाही शुरू की, वैसे ही परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया है। क्योंकि आज सोमवार को मृतक की भतीजी की बारात आई है। पुलिस ने परिजनों के आग्रह पर शव का पंचनामा बढ़ाकर उन्हें सौंप दिया है। परिजनों ने भारी गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है।