श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी- तीन महिलाओं एवं चार बच्चों समेत सात...

शिवपुरी। सिद्ध बाबा के मंदिर में होली का फाग खेलने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी नाव असंतुलित होकर पलट गई। नाव में सवार सभी लोग डूबने लगे, स्थानीय लोगों ने 8 व्यक्तियों को तो बचा लिया, लेकिन तीन महिलाओं एवं चार बच्चों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
बुधवार को खनियाधाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया है कि रजावन गांव के रहने वाले 15 लोग मंगलवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे डैम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा के मंदिर में होली का फाग खेलने के लिए जा रहे थे, लेकिन मंदिर तक पहुंचने से पहले ही 15 श्रद्धालुओं से भरी नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई।
नाव में सवार सभी लोग पानी में डूबने लगे, मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह दौड़ धूप करते हुए आठ लोगों को तो बचा लिया लेकिन तीन महिलाएं तथा चार बच्चे पानी में ही डूब गए।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और पानी में डूबे लोगों की तलाश में जुट गई। उन्होंने बताया है कि रात भर चले रेस्क्यू अभियान में पानी में डूबे लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
उधर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने एक्स पर लिखा है कि नाव पलटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ श्रद्धालुओं की डूबने से असामयिक मृत्यु अत्यंत ही दुखद है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता जारी करने का निर्देश दिया है।