किसानों से भरी नाव नदी में पलटी- दो लोग हुए लापता- पशुओं का चारा...
पटना। नाव में सवार होकर पशुओं के लिए चारा एवं सब्जियां लेने के लिए जा रहे किसानों से भरी नाव बागमती नदी में पलट गई है। इस घटना में नाव के साथ नदी में गिरे दो किसान लापता होना बताई जा रहे हैं।
रविवार को खगड़िया जनपद में मानसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खिडनिया घाट हुई एक बड़ी घटना के अंतर्गत एक छोटी नाव में सवार होकर पशुओं के लिए चारा एवं सब्जियां लेने के लिए जा रहे किसानों से भरी नाव बागमती नदी में बीच धार पहुंचते ही पलट गई है।
इस हादसे में नाव पर सवार सभी किसान पानी में गिर गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर इकट्ठा हुई ग्रामीणों की भीड़ में शामिल गोताखोरों ने नाव के साथ नदी में गिरे किसानों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
गोताखोरों ने एक-एक करके सभी किसान बाहर निकाल लिए है लेकिन दो किसानों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की सहायता से नदी में लापता हुए किसानों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
लापता हुए किसानों में एक महिला भी शामिल होना बताई गई है, जिसकी पहचान 47 वर्षीय अमला देवी के रूप में की गई है। यह हादसा खगड़िया जनपद के मानसी थाना क्षेत्र के खिडनिया घाट पर हुआ है। लापता हुए किसानों की तलाश के लिए अब एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है।